राजनांदगांव

राजनांदगांव, 17 मार्च। जिला सेन महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 11 मार्च को म्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड स्थित गांधी सभागृह आडिटोरियम में जिला सेन समाज ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। मुख्य अतिथि के रूप में महापौर मधुसूदन यादव व अध्यक्षता छत्तीसगढ़ केश कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष एवं प्रांतीय अध्यक्ष सेन समाज महिला प्रकोष्ठ मोना सेन ने की। विशेष अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि देवशरण सेन, पार्षद झमित नादान सेन समेत संतोषी सेन, भिनेश्वरी सांडिल्य, दुर्गा, दुर्गा श्रीवास, प्रभा सेन शामिल थी। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला राजनांदगाव महिला प्रकोष्ट की अध्यक्ष निशा श्रीवास ने किया।जिला मीडिया संयोजक इंद्रद्वीप हीरा सेन ने बताया कि कार्यक्रम में जिला महिला अध्यक्ष निशा श्रीवास ने अतिथियों का स्वागत किया और समाज के मांग को महापौर और अतिथियों के समक्ष रखते कहा कि महिला सेन समाज की भवन हेतु जमीन शासन के पास लंबित है, उसे शीघ्र पूर्ण कर समाज को लाभान्वित करेंगे।
महापौर मधुसूदन ने कहा कि सिर्फ भवन बना देने से समाज का विकास नहीं हो सकता, बल्कि समाज को शिक्षित और संस्कार बनाना आज अति आवश्यक है, तब ही समाज का पूर्ण रूप से विकास हो पाएगा।