राजनांदगांव

मेयर ने की नागरिकों से सहयोग की अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 मार्च। ग्रीष्म ऋतु में मोहारा स्थित शिवनाथ नदी में अभी से नदी का जल स्तर अत्यंत कम होने के कारण जल संग्रहण में कमी आई है। जिससे शहर के उच्च स्तरीय जलागारों (पानी टंकियों) को भरने में काफी समय लग रहा है। जिसके कारण शहर में दोनों समय जल आपूर्ति (पानी सप्लाई) करने में कठिनाई आ रही है। उक्त कठिनाई को देखते दो समय के स्थान पर एक समय सुबह 7 बजे पर्याप्त पेयजल आपूर्ति करने का निर्णय लिया गया है।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि नदी का जल स्तर कम होने पर मटियामोती जलाशय से प्रथम चरण में पानी लिया गया, पानी लेने के उपरांत भी जल स्तर में अपेक्षाकृत बढ़ोतरी नहीं हो पाई। जिसके लिए मोंगरा जलाशय से भी पानी लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल स्तर कम होने पर महापौर मधुसूदन यादव एवं कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा भी नदी का जायजा लेकर जल संसाधन विभाग तथा माईनिंग विभाग को नदी से सील्ट निकालने निर्देशित किया गया। निर्देशानुसार सील्ट निकालने का कार्य भी किया जा रहा है। आयुक्त ने बताया कि पानी की पर्याप्त संग्रहण होने तक एक समय सुबह 7 बजे पेयजल आपूर्ति किया जाएगा। नदी में पर्याप्त जल संग्रहण होने पर दोनों समय सुबह शाम पेयजल आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने असुविधा के लिये नागरिकों से खेद व्यक्त किया है।
महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों से कहा है कि मोहारा शिवनाथ नदी में एनीकट निर्माण के बाद नदी के सील्ट की सफाई नहीं हो पाई है। जिससे एनीकट के 40 प्रतिशत हिस्से में सील्ट जमा हो गया है। सील्ट जमा होने से जल भंडारण क्षमता में 40 प्रतिशत की कमी आई है।
उन्होंने बताया कि सील्ट निकालने का कार्य किया जा रहा है एवं जलाशयों से पानी भी लिया जा रहा है। पानी के पर्याप्त भंडारण होने तक शहर में एक समय पर्याप्त पानी सप्लाई की जाएगी। जिससे थोड़ी असुविधा तो होगी, लेकिन ऐसे विषम परिस्थिति से हम सबको निपटना है। उन्होंने कहा कि नगरवासियों के सहयोग के बिना यह कार्य असंभव है।