राजनांदगांव

बैंक खातों की खरीदी-बिक्री, 3 आरोपी गिरफ्तार
10-Mar-2025 3:11 PM
बैंक खातों की खरीदी-बिक्री, 3 आरोपी गिरफ्तार

अन्य आरोपियों की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 मार्च। बैंक खातों की खरीदी-बिक्री करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। वहीं शेष अन्य आरोपियों की पता-तलाश कर रही है। बताया गया कि उक्त बैंक खाता का उपयोग अनैतिक लेनदेन, सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि का उपयोग व संवर्धन करने में उपयोग के लिए बिक्री करना पाया गया।

पुलिस के अनुसार जिला सायबर सेल व थाना प्रभारी घुमका निरीक्षक बसंत बघेल, सउनि कोदूराम नागवंशी, आरक्षक वीरेन्द्र देशमुख द्वारा थाना घुमका के अपराध क्रमांक 11/25 धारा-317(2), 317(4), 317 (5), 111,  3(5) बीएनएस के संदेही खाताधारक त्रिवेणीबाई ठाकुर को तलब कर पूछताछ करने पर खाताधारक के नाबालिक बालक से खाता को मांगकर रोहित मानिकपुरी मुंगेली द्वारा ले जाना बताया। थाना से टीम तैयार कर मुंगेली रवाना किया गया। टीम द्वारा मुंगोली पहुंचकर रोहित मानिकपुरी से पूछताछ करने पर भिलाई के अमित गिरी का नाम बताने पर भिलाई रामनगर गुरूनानक नगर पहुंचकर अमित गिरी को हिरासत में लिया गया। अमित ने पूछताछ  में जसवीर सिंह को खाता बिक्री करना बताया। टीम द्वारा तत्काल जसवीर सिंह का मोबाइल टावर लोकेशन प्राप्त कर जसवीर सिंह को जामुल क्षेत्र से हिरासत में लेकर पूछताछ की।

रोहित मानिकपुरी ने स्वयं का खाता एवं त्रिवेणीबाई के बैंक खाता को अमित गिरी को 5 हजार में बिक्री करना, आरोपी अमित ने रोहित से खाता 10 हजार में खरीदा, अमित ने स्वयं का खाता व रोहित व त्रिवेणी का खाता को 12-12 हार रुपए में बिक्री करना, आरोपी जसवीर ने स्वयं का खाता व अन्य का खाता को एलिवेटर गेम आए मैसेज के तहत कुरियर  के माध्यम से नागपुर में बेचना पाया गया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा घुमका का खाता को मांगकर बिक्री कर बैंक खाता का उपयोग अनैतिक लेनदेन सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि का उपयोग करने व संवर्धन करने में उपयोग के लिए बिक्री करना पाया गया।

पुलिस ने रोहित मानिकपुरी मुंगेली, अमित गिरी सुपेला भिलाई एवं जसवीर सिंह सुपेला को 9 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के शेष आरोपियों की पता तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट