राजनांदगांव

होली पूर्व असामाजिक तत्वों की धरपकड़ शुरू
10-Mar-2025 3:09 PM
होली पूर्व असामाजिक तत्वों की धरपकड़  शुरू

  दर्जनभर अनावेदकों को भेजा  जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 मार्च। होली पर्व के पूर्व शहर में आदतन बदमाशों व असामाजिक तत्वों पर बसंतपुर पुलिस ने कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। बदमाशों को थाना बुलाकर पुलिस ने समझाईश दी। वहीं शहर के अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए दर्जनभर अनावेदकों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएएस के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व एएसपी राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के निर्देशन पर बसंतपुर पुलिस द्वारा आपराधिक व असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 14 मार्च को होली त्यौहार के मद्देनजर शहर में होली पर्व सौहार्द्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई की गई तथा कुछ बदमाशों को थाना बुलाकर आवश्यक समझाईश दी।

बसंतपुर थाना प्रभारी ऐमन साहू के नेतृत्व में थाना स्टॉफ उनि. नरेश सार्वा, देवादास भारती, सउनि गोवर्धन देशमुख, डेमिन साहू, प्र.आर. राजेश परिहार, किशोर यादव, दीपक जायसवाल, आर. प्रवीण मेश्राम, मोहसीन खान, कुश बघेल, अतहर अली का अलग-अलग टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया था।  उक्त टीम द्वारा थाना बसंतपुर क्षेत्रांतर्गत के आदतन अपराधी जो कि आगामी होली पर्व में अप्रिय घटना घटित कर शहर का माहौल खराब कर सकते हैं, ऐसे  लोगों को अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी 12 अनावेदकगणों के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् इस्तगाशा तैयार कर माननीय  अनुविभागीय दंडाधिकारी राजनांदगांव न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया। अनावेदकगण में कोमल कौशिक 35 साल निवासी कुंआ चौक नंदई, प्रदीप पटेल 25 साल निवासी सागरपारा, दिलीप लहरे 20 साल निवासी कौरिनभांठा, अर्जुन धनकर  18 साल निवासी कौरिनभांठा,  साजिद खान 45 साल निवासी कुंआ चौक नंदई, राज सोनवानी 24 साल निवासी ललाबाग प्रभात  नगर,  चंदन गणवीर 24 साल निवासी लालबाग प्रभात नगर,  ललित ढीमर 19 साल निवासी ढीमरपारा,  सरजू सिंह ठाकुर 22 साल निवासी बसंतपुर चौक, तरूण यादव  28 साल निवासी महामाया चौक, नेतराम यादव 23 साल निवासी कौरिनभांठा एवं तिलक सिन्हा 34 साल निवासी बांसपाईपारा शामिल है।


अन्य पोस्ट