राजनांदगांव

भारत की जीत पर झूम उठे खेलप्रेमी
10-Mar-2025 3:07 PM
भारत की जीत पर झूम उठे खेलप्रेमी

होटल, इंटरनेट और चौराहों में लगे स्क्रीन के सामने आखिरी गेंद तक डटे रहे दर्शक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 मार्च। दुबई में हुए चैम्पियन ट्रॉफी के फाईनल मुकाबले में न्यूजीलैंड पर भारत ने शानदार जीत हासिल करने कर कप पर कब्जा कर लिया।

रविवार को फाइनल मैच होने की वजह से शहर में दोपहर बाद सन्नाटा पसर गया। भारत को चैम्पियन बनता देखने के लिए शहर के होटलों, रेस्टोरेंट में खास इंतजाम किए गए थे। वहीं शहर के मुख्य जयस्तंभ चौक, दिग्विजय कॉलेज के सामने एवं दूसरे चौराहों में बड़े स्क्रीन में खेलप्रेमियों ने मैच का नजारा देखा। भारत के हर गेंद और चौके-छक्के में खेलप्रेमियों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से टीम की हौसला अफजाई की।

 भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में न्यूजीलैंड 4 विकेट से शिकस्त दी। शहर के मुख्य चौराहों में हर वर्ग के लोगों ने बड़े स्क्रीन में मैच का आनंद लिया। भारत की जीत के बाद जमकर फटाखे फूटे।

खेलप्रेमियों ने हरफमनमौला रविन्द्र जडेजा के चौके के साथ भारत की जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी की। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी।  चैम्पियन ट्रॉफी में भारत की जीत की उम्मीद लगाए बैठे दर्शकों ने मैच के प्रारंभ से अंत तक भारतीय टीम का हौसला अफजाई की।

शहर के रेस्टोरेंट और होटलों में मैच के मद्देनजर खास इंतजाम में ग्राहकों के लिए भव्य स्क्रीन लगाया गया था। बड़े होटलों में मैच के दौरान पहुंचे लोगों को खानपान में रियायत भी दी गई।  बहरहाल कल भारत की ऐतिहासिक जीत का शहर भी गवाह बना।

रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की जीत होने पर खेलप्रेमियों ने सडक़ों पर आतिशबाजी कर खुशियां बांटी। वहीं शहर के कई हिस्सों में मैच का लाईव स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गई थी।

 इधर, शहर के एक निजी होटल में समाजसेवी संजय सिंगी, हरिश सोनछत्रा, डॉ. राजेश सादानी सपत्नीक मैच का लुत्फ उठाया। इसके अलावा शहर के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने मैच की जीत के बाद पटाखे भी फोड़े।


अन्य पोस्ट