राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मार्च। पश्चिमी क्षेत्रीय भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग हॉकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 1 से 4 मार्च तक महालेखाकार कार्यालयए जयपुर द्वारा सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में महालेखाकार महाराष्ट्र (नागपुर), महालेखाकार मध्यप्रदेश (ग्वालियर), महालेखाकार छत्तीसगढ़ (रायपुर) और महालेखाकार राजस्थान (जयपुर) की टीमें शामिल हुईं। छत्तीसगढ़ की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर मध्यप्रदेश को 6-2 और राजस्थान को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और 14 वर्षों में पहली बार अखिल भारतीय भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग इंटरजोन हॉकी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ को महाराष्ट्र की टीम से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने प्रतियोगिता में उपविजेता बनकर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। अब मृणाल चौबे के नेतृत्व में महालेखाकार कार्यालयए रायपुर (छत्तीसगढ़) की टीम 22 से 26 मार्च तक कोलकाता, पश्चिम बंगाल में आयोजित अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेगी। मृणाल चौबे और छत्तीसगढ़ टीम की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष शिवनारायण धकेता सहित वरिष्ठ खिलाडिय़ों ने प्रसन्नता व्यक्त की और आगामी अखिल भारतीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।