राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मार्च। होली पर्व को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है। परंपरागत नगाड़ों की थाप त्यौहार के मद्देनजर लोगों को सुनाई दे रही है। खैरागढ़ और अन्य आसपास इलाकों से नगाड़े बेचने वाले व्यापारी शहर के चौक-चौराहों में डेरा जमा चुके हैं। आगामी 13 मार्च को होलिका दहन और दूसरे दिन 14 मार्च को होली पर्व उत्साह से मनेगा। बाजार में रंग-गुलाल की खरीदी भी शुरू हो गई है। पिचकारियों के अलग-अलग स्वरूप में खरीदी का सिलसिला चल रहा है। त्यौहार की वजह से पुलिस की भी सुरक्षा संबंधी मामलों में तैयारी चल रही है। आमतौर पर होली पर्व में हुडदंगियों और उत्पातियों से शांति भंग होने का खतरा रहता है। ऐसे में पुलिस ने आदतन अपराधियों की सूची भी तैयार कर ली है। होली पर्व से पहले कई अपराधियों की कानून व्यवस्था और शांति भंग करने की आशंका के चलते धरपकड़ भी होगी। होली पर्व के लिए बाजार में दुकानें सजकर तैयार होने लगी है। शहर के गोल बाजार इलाके के गुड़ाखू लाइन व जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर समेत शहर के अलग-अलग इलाकों में पर्व को लेकर रंग-गुलाल और पिचकारियों की दुकानें सजने लगी है। आगामी 14 मार्च को होली पर्व पर रंग-गुलाल और पिचकारियों से रंग खेलने की परंपरा को कायम रखने दुकानें सज रही है।
होली पर्व के पूर्व 13 मार्च को जिलेभर में होलिका दहन और होली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है। चौक-चौराहों में जहां होली जलाने की परंपरा रहेगी। वहीं रंग-गुलाल और पिचकारियों की खरीदी-बिक्री आगामी दिनों में तेज हो जाएगी। होली पर्व पर रंगों की बरसात के साथ लोग रंग-गुलाल उड़ाएंगे। होली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह धीरे-धीरे चढऩे लगेगा। इधर नगाड़ों की दुकानें भी शहर के अलग-अलग चौराहों में सजकर तैयार हो गई है। इधर शहर के कुछ इलाकों में रंग-गुलाल व पिचकारियों की दुकानें सजने लगी है। वहीं होलिका दहन और पिचकारी खरीदने के लिए बच्चों व युवाओं ने तैयारियों में जुटने लगे हैं। ऐसी मान्यता है कि बुराई पर अच्छाई की जीत के संदेश का उद्देश्य लेकर होलिका दहन किया जाता है। लोग विधि-विधान से होलिका दहन में शामिल होते हैं। शहर के बड़े चौक-चौराहों में होली जलाने के लिए लकडिय़ां एकत्रित की जाती है। बसंत पंचमी की शुरूआत होते ही लकडिय़ों को इक_ा किया जाता है। हालांकि पिछले कुछ अरसों से लकडिय़ों की किल्लत के कारण सीमित रूप से होलिका दहन होता है।
इधर बाजार में अलग-अलग रंग के कारोबारी व्यवसाय करने शहर पहुंचते हैं। आगामी दिनों में बाहरी राज्यों के रंग कारोबारी शहर पहुंचेंगे। पर्व को लेकर परंपरागत शक्कर निर्मित मिठाई की माला भी बाजार में पहुंचेगी। बाजार में होली के सामानों की खरीदी-बिक्री अभी जोर नहीं पकड़ा है, लेकिन आगामी दिनों में इसकी खरीदी-बिक्री में जोर पकडने की संभावना है।
वहीं त्यौहार के दौरान हुडदंग करने वालों पर कार्रवाई करने पुलिस भी तैयारी कर रही है। शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस अपनी गश्त करने की रणनीति भी तैयार करेगी।