राजनांदगांव

संस्कारधानी में बढ़ता नशे का जाल तथागत ने एसपी से की कार्रवाई की मांग
09-Mar-2025 4:39 PM
संस्कारधानी में बढ़ता नशे का जाल   तथागत ने एसपी से की कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 मार्च। राजनांदगांव संस्कारधानी के रूप में जाना जाता है। अपनी समृद्ध परंपरा और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन हाल के दिनों में शहर में अवैध नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। जिससे न केवल युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है।

युवा नेता एवं समाजसेवी तथागत पांडे ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अवैध नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि शहर के कई इलाकों खासतौर पर मध्य और बाहरी क्षेत्रों में नशे की सामग्री खुलेआम बेची जा रही है। कई कैफे की आड़ में नाबालिग बच्चों को नशे की लत लगाई जा रही है। जिससे समाज पर गंभीर असर पड़ रहा है।

श्री पांडे ने कहा कि रात 9 बजे के बाद महिलाओं की सुरक्षा पर भी खतरा मंडराने लगता है। उन्होंने इसे संस्कारधानी की गरिमा के लिए निंदनीय और चिंताजनक स्थिति बताया। उन्होंने पुलिस से 10 दिनों के भीतर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे जनहित में चरणबद्ध आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान युकां पूर्व जिला उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य शुभम पांडे,  युवा नेता सौरभ तिवारी, प्रदीप यादव, श्रीकान्त सोनी, शशांक सिंह राजपूत, सुनन्दन लोहिया, मोनू ठाकुर, अजय गुप्ता, अक्षत कांकरिया, मोहित अग्रवाल, दर्शन गांधी, अंकित राव, विकास गुप्ता, आशीष गुप्ता, लोमेश निर्मलकर अन्य शामिल थे।


अन्य पोस्ट