राजनांदगांव

राजनांदगांव, 7 मार्च। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से महात्मा गांधी-नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत समीक्षा की।
जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत 15 मार्च के लक्ष्य के अनुरूप जिन मकानों का कार्य छत स्तर पूर्ण एवं प्लास्टर लेबल पर है, उस कार्य को नोडल वाईस कार्य योजना बनाकर हितग्राहियों से समन्वय स्थापित करने के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किश्त प्राप्त होने के बाद भी आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते आगामी सप्ताह तक सभी आवास निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 30 मार्च को वृहद रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके आवास में गृह प्रवेश कराया जाएगा। जिसके लिए जनपद पंचायतों के सीईओ को तत्काल कार्ययोजना बनाकर अपूर्ण आवास निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। आर्थिक एवं सामाजिक गणना में छूटे हुए पात्र एवं वंचित हितग्राहियों को आगामी सर्वे में 2.0 एप के माध्यम से हितग्राहियों को लाभ दिलाने तथा इसके लिए प्रगणक के रूप में सचिव और सेल्फ सर्विस भी करने को कहा।
बैठक में महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की गई और उन्हें समय सीमा में पूर्ण करने निर्देशित किया गया। बैठक में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सभी संबंधित अधिकारी शामिल हुए ।