राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मार्च। पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जनपद पंचायत मोहला के लिए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन संपन्न हुआ। पीठासीन अधिकारी हीरा गवर्ना, सहायक पीठासीन अधिकारी दिनेश साहू एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केशवरी देवांगन की मौजूदगी में जनपद पंचायत के लिए निर्वाचित जनपद सदस्यों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन किया। जनपद पंचायत के लिए गैंदकुंवर ठाकुर अध्यक्ष निर्वाचित हुई है। इसी प्रकार अघनूराम कुमेटी उपाध्यक्ष निर्वाचित हुआ है।
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत मोहला के लिए कुल 15 जनपद सदस्य निर्वाचित हुआ है। अध्यक्ष पद के लिए गैंदकुंवर ठाकुर एवं कीर्ति कला के बीच निर्वाचन हुआ। इनमें गैंदकुंवर ठाकुर के पक्ष में 8 सदस्यों एवं कीर्ति कला के पक्ष में 7 सदस्यों ने मतदान किया। इस प्रकार गैंदकुंवर ठाकुर 1 वोट से निर्वाचित घोषित किया गया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष के लिए अघनूराम कुमेटी एवं अश्वनीदेवी के बीच निर्वाचन हुआ। इनमें 8 सदस्यों ने अघनूराम कुमेटी के पक्ष में एवं अश्वनी देवी के पक्ष में 7 सदस्यों ने मतदान किया। इस तरह से अघनूराम कुमेटी 1 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया है।