राजनांदगांव

प्लास्टिक व किराना दुकानों पर जुर्माना, 2 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त
06-Mar-2025 4:36 PM
प्लास्टिक व किराना दुकानों पर जुर्माना,  2 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त

सडक़ में रेत-गिट्टी का ढेर,  3 हजार का जुर्माना

राजनांदगांव,6 मार्च। शासन निर्देश के अनुक्रम में प्लास्टिक मुक्त नगर की परिकल्पना को साकार करने प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित किए जाने तथा सडक़ में बिल्डिंग मटेरियल व मलमा रखने पर मलमा मंडप के तहत कार्रवाई करने  कलेटर व प्रशासक  संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा द्वारा गठित टीम कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई की कड़ी में मंगलवार को निगम का स्वास्थ्य अमला गंज चौक के बजाज प्लास्टिक व किराना दुकान तथा नंदई चौक के किराना दुकानों में दबिश देकर  प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय करने पर 3 हजार रुपए अर्थदंड वसूला। इसी प्रकार लखोली रामनगर में रेत, गिट्टी, बिल्डिंग मटेरियल रखने पर संबंधित से 3 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।

आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि कतिपय लोगों द्वारा अपने आवास व दुकानों के सामने मलमा तथा दुकानों का सामान रखकर सडक़ में अतिक्रमण कर लिया जाता है। जिससे आवागमन बाधित होने के साथ- साथ गंदगी फैलती है, जिसे ध्यान में रखते नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता प्रतिदिन निरीक्षण कर कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के तहत मंगलवार को लखोली रामनगर में इंद्रकुमार देशलहरा द्वारा रेत, गिट्टी, ईट मटेरियल रखने पर 3 हजार रुपए अर्थदंड अधिरोपित किया गया। इसी प्रकार प्लास्टिक प्रतिबंधित करने  नगर निगम द्वारा प्रतिदिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जॉच कर साफ -सफाई रखने, प्लास्टिक के उपयोग व विक्रय पर प्रतिबंध किए जाने समझाईस देने के अलावा कार्रवाई भी की जा रही है। कार्रवाई की कडी में गंज चौक व नंदई चौक में दबिश देकर गंज चौक के बजाज प्लास्टिक से 5 सौ रुपए जुर्माना व 5 सौ ग्राम पालीथिन जब्त किया। इसी प्रकार आरके ट्रेडर्स से 5 सौ रुपए तथा नंदई चौक के भारत किराना स्टोर्स से 5 सौ रुपए, गणेश किराना स्टोर्स व मालू किराना स्टोर्स से 3-3 सौ रुपए, बालाजी किराना स्टोर्स व राधेश्याम किराना स्टोर्स से 2-2 सौ रुपए के अलावा झग्गू साहू गन्ना रस, दशरथ साहू, नरेन्द्र देवांगन व छोटेलाल साहू फल दुकान से 1-1 सौ रुपए जुर्माना वसूल कुल 2 हजार 9 सौ रुपए जुर्माना वसूले और सभी से लगभग 2 किलो झिल्ली पन्नी, प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास की जब्ती की गई।


अन्य पोस्ट