राजनांदगांव

एनएसएस विशेष शिविर का समापन
06-Mar-2025 4:34 PM
एनएसएस विशेष शिविर का समापन

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मार्च। 
पं. किशोरीलाल शुक्ला उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र पेंड्री राजनांदगांव द्वारा ग्राम बरगा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का समापन पौधरोपण सह विशेष संवाद के साथ संपन्न किया गया। समापन समारोह में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. उमेश देशमुख मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की शिक्षिका पूजा सिन्हा ने की। इस अवसर पर सरपंच  विनोद कुमार कंवर,  जागेश्वर और प्रधान पाठक प्रदुमन कुमार साहू उपस्थित थे। 

अधिष्ठाता डॉ. उमेश देशमुख ने कहा कि इस प्रकार के शिविर न केवल सेवा और नेतृत्व कौशल विकसित करने में सहायक होते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मेधा शाहा ने स्वयंसेवकों से अपेक्षा जताई कि शिविर में सीखे गए अनुशासन का लाभ परिवार, समाज और राष्ट्र को मिले। शिविर में 101 स्वयंसेवियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। शिविर के अंतिम दिन स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश को प्रसारित कर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। ग्रामीणों को पौधरोपण के महत्व, जल संरक्षण और जैव विविधता के संरक्षण पर जागरूक किया गया। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और ग्रामीण विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा किए और गांव के विकास में युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया। 

ग्राम बरगा के सरपंच विनोद कुमार कंवर, सभापति जागेश्वर, प्रधानपाठक प्रदुमन कुमार साहू ने विशेष शिविर के आयोजन के लिए कार्यक्रम अधिकारी व स्वयंसेवकों के प्रयास की सराहना की। स्वयंसेविका कलश वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
 


अन्य पोस्ट