राजनांदगांव

शराब संग आरोपी पकड़ाया
06-Mar-2025 4:15 PM
शराब संग आरोपी पकड़ाया

राजनांदगांव, 6 मार्च। शहर के अलग-अलग इलाकों से पुलिस ने 3 आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने मोहारा बायपास रोड में अवैध रूप से शराब बेचते आरोपी के पास से 19 पौवा जब्त किया। वहीं सर्किट हाउस के पास चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने तथा नंदई इलाके में शांति भंग करने वाले आरोपी को  न्यायालय में पेश किया।

मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में बसंतपुर थाना क्षेत्र में असामाजिक  तत्वों, शराब कोचिया एवं नशीले पदार्थों की बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 4 मार्च को मुखबीर से सूचना मिली कि मोहारा बायपास सीआईटी रोड के पाए एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर रेड कार्रवाई कर आरोपी  पीताम्बर साहू को अवैध रूप से शराब बिक्री करते उसके कब्जे से 19 पौवा देशी शराब कीमती 1710 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।

इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सर्किट हाउस गेट के सामने आम स्थान पर हाथ में लोहे का धारदार चाकू रखकर आने-जाने वाले लोगों को भयभीत कर रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर आरोपी जीतेश वैदेहे उर्फ डैनी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।  आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। आरोपी जीतेश वैदेह उर्फ  डैनी के विरूद्व थाना बसंतपुर में और भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

इधर नंदई चौक में शांति भंग करने वाले बबलू सोनकर को मंगलवार को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर माननीय एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट