राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मार्च। सट्टा-पट्टी लिखने वाले आरोपी को लालबाग पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा-पट्टी, डाट पेन और नगदी रकम जब्त किया। आरोपी को पुलिस ने ज्युडिशियल रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 3 मार्च को लालबाग थाना स्टॉफ व पेट्रोलिंग पार्टी पेट्रोलिंग के लिए रवाना हुआ। ग्राम ढ़ाबा में किसी व्यक्ति द्वारा लोगों को इकठ्ठा कर विभिन्न अंकों पर रुपए-पैसे का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी नामक जुआ लिख रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी लालबाग प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में ग्राम ढ़ाबा पहुंचकर रेड कार्रवाई किया गया, जो पुलिस को देखकर लिखाने वाले लोग भाग गए। सट्टा-पट्टी लिखने वाले को पकड़ा गया। नाम पूछने पर अपना नाम हिरेन्द्र भारती 34 वर्ष निवासी वार्ड नं. 04 नया ढाबा राजनांदगांव का रहने वाला बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर 01 नग सट्टा-पट्टी, 01 नग डाटपेन एवं नगदी रकम 1150 रुपए जब्त किया गया।
आरोपी का कृत्य छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06 का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 97/2025 धारा छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06 पंजीबद्ध कर प्रकरण अजमानतीय होने से आरोपी को माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।


