राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मार्च। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि अपने विभागों में लंबित प्रकरणों का अविलंब निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एक-एक कर विभागवार लंबित प्रकरणों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि जन सरोकारों से जुड़े प्रकरणों का निराकरण करने में गंभीरता का परिचय दें। जनहित के मामलों के निराकरण में समय-सीमा का विशेष ध्यान रखें। अकारण कोई भी प्रकरण लंबित ना रखें।
कलेक्टर ने बैठक में विभिन्न विभागों में संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की जानकारी ली।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता के साथ करें। साथ ही योजनाओं का लाभ लेने से छूटे हुए अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जिले को मिले लक्ष्य पूर्ति की दिशा में सार्थक कार्रवाई करने कहा गया है।
कलेक्टर ने बैठक में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधा और लाभ की जानकारी लेते कहा कि लंबित पेंशन प्रकरण, अनुकंपा नियुक्ति, समयमान, वेतनमान प्रकरणों का निराकरण अविलंब करें। बिना किसी पूर्व सूचना के लंबे अरसे से विभागीय कार्यालय से नदारत अधिकारी-कर्मचारियों पर उच्च विभागीय कार्यालय के संज्ञान में लेकर अनुशंसानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले, जिला पंचायत सीईओ भारती चन्द्राकर, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना सहित जिला स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।


