राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च। रंगोत्सव का पर्व होली पर्व के लिए बाजार में दुकानें सजकर तैयार होने लगी है। शहर के गोल बाजार इलाके के गुड़ाखू लाइन व जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर समेत शहर के अलग-अलग इलाकों में पर्व को लेकर रंग-गुलाल और पिचकारियों की दुकानें सजने लगी है। आगामी 14 मार्च को होली पर्व पर रंग-गुलाल और पिचकारियों से रंग खेलने की परंपरा को कायम रखने दुकानें सज रही है।
रंगोत्सव का पर्व होली पर्व के पूर्व जिलेभर में होलिका दहन और होली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है। चौक-चौराहों में जहां होली जलाने की परंपरा रहेगी। वहीं रंग-गुलाल और पिचकारियों की खरीदी-बिक्री आगामी दिनों में तेज हो जाएगी। होली पर्व पर रंगों की बरसात के साथ लोग रंग-गुलाल उड़ाएंगे। होली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह धीरे-धीरे चढऩे लगेगा। हालांकि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर अब तक बाजार में नगाड़ों की दुकानें नहीं सजी है। वहीं आगामी दिनों में नगाड़ों की दुकानें भी शहर के अलग-अलग इलाकों में लगने की संभावना है।
इधर शहर के कुछ इलाकों में रंग-गुलाल व पिचकारियों की दुकानें सजने लगी है। वहीं होलिका दहन और पिचकारी खरीदने के लिए बच्चों व युवाओं ने तैयारियों में जुटने लगे हैं। ऐसी मान्यता है कि बुराई पर अच्छाई की जीत के संदेश का उद्देश्य लेकर होलिका दहन किया जाता है। लोग विधि-विधान से होलिका दहन में शामिल होते हैं। शहर के बड़े चौक-चौराहों में होली जलाने के लिए लकडिय़ां इक_ा की जाती है।
बसंत पंचमी की शुरूआत होते ही लकडिय़ों को इक_ा किया जाता है। हालांकि पिछले कुछ अरसों से लकडिय़ों की किल्लत के कारण सीमित रूप से होलिका दहन होता है।
इधर बाजार में अलग-अलग रंग के कारोबारी व्यवसाय करने शहर पहुंचते हैं। आगामी दिनों में बाहरी राज्यों के रंग कारोबारी शहर पहुंचेंगे। पर्व को लेकर परंपरागत शक्कर निर्मित मिठाई की माला भी बाजार में पहुंचेगी। बाजार में होली के सामानों की खरीदी-बिक्री अभी जोर नहीं पकड़ा है, लेकिन आगामी दिनों में इसकी खरीदी-बिक्री में जोर पकडऩे की संभावना है। वहीं त्यौहार के दौरान हुडदंग करने वालों पर कार्रवाई करने पुलिस भी तैयारी कर रही है। शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस अपनी गश्त करने की रणनीति भी तैयार करेगी।


