राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च। रक्षित केंद्र राजनंादगांव में पुलिस कर्मचारी एवं परिवार के उत्तम स्वास्थ्य के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। सहयोगी संस्था सीएफ शोर क्रिश्चियन फेलोशिप हास्पिटल राजनंादगांव के डॉ. थामस एक्का द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 90 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों एवं पुलिस परिवार के सदस्यों की जांच की गई।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर रक्षित केंद्र राजनंादगांव के मंगल भवन में 28 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. थामस एक्का द्वारा बीपी, सुगर एवं नेत्र जांच का नि:शुल्क परीक्षण किया गया। जिसमें पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों व पुलिस परिवार के लगभग 90 से अधिक लोगों ने अपना नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया। उक्त शिविर के आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर की आहम भूमिका रही।


