राजनांदगांव
राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी भव्य का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 फरवरी। देवांगन समाज की तुलसीपुर-ममतानगर इकाई द्वारा परमेश्वरी महोत्सव एवं पारिवारिक मिलन समारोह- 2025 में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। लेबर कालोनी, तुलसीपुर स्थित सामुदायिक भवन में गुरुवार को आयोजित समारोह में शिक्षा, खेल, समाजसेवा समेत अलग-अलग क्षेत्रों की प्रतिभाओं को महापौर मधुसूदन यादव व अन्य अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। महापौर ने समाज के लिए भवन निर्माण कराने राज्य सरकार से आवश्यक राशि उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
दोपहर में आयोजित समारोह में महापौर के साथ अतिथियों में वरिष्ठ पार्षद संतोष पिल्ले, संगीता युधिष्ठिर देवांगन, रेखा पारख व प्रमोद झंझाड़े मंचस्थ थे। सभी ने बैनलाल देवांगन, भगवती प्रसाद देवांगन व चितरेखा देवांगन को समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया। सीबीएसई की टापर कृतिका देवांगन पिता राजेंद्र कुमार देवांगन व रिकेश देवांगन पिता मोरध्वज देवांगन को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी भव्य देवांगन पिता मिथलेश देवांगन को खेल के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने गत् वर्ष सीबीएसई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया था। साथ ही महोत्सव के तहत कराई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह आयोजन में विशेष सहयोग के लिए गिरीश देवांगन, चितेश्वर देवांगन, प्रदीप देवांगन, हरीश देवांगन, रेखालाल देवांगन, राजेंद्र देवांगन, दिनेश कुमार देवांगन के अलावा उदघोषक सुरेंद्र कुमार देवांगन का भी सम्मान किया गया। इसके पूर्व इकाई के अध्यक्ष महेश देवांगन ने स्वागत भाषण दिया। महिला इकाई की अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सचिव सत्येंद्र देवांगन, सेवाराम देवांगन, दयावान देवांगन आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
भवन के लिए मदद का भरोसा
महापौर मधुसूदन यादव ने समाज की तरफ से की गई सामाजिक भवन मांग पर कहा कि इसके लिए विधायक डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय व नगर निगम से वे स्वयं हर संभव मदद कराएंगे। उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्र में जगह तलाश ली जाए। उसके बाद पदाधिकारियों के साथ बैठकर आगे के लिए चर्चा की जाएगी। उन्होंने दोहराया कि समाज जगह बस तय कर ले। भवन के लिए जितनी राशि लगेगी, उपलब्ध कराई जाएगी।


