राजनांदगांव

प्रथम सम्मेलन व प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए समय-सारिणी जारी
27-Feb-2025 3:45 PM
प्रथम सम्मेलन व प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए समय-सारिणी जारी

राजनांदगांव, 27 फरवरी। पंचायत संचालनालय द्वारा ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन, प्रथम सम्मेलन का आयोजन एवं ग्राम पंचायत के उपसरपंच, जनपद व जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए समय सारिणी जारी की गई है।

जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में जारी समय सारिणी के कार्रवाई के संपादन हेतु मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सीईओ सुरूचि सिंह ने शासन के निर्देशानुसार एवं अधिनियम के प्रावधानों के तहत निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए। प्रशिक्षण में जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारियों एवं खंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स कैलाश शर्मा, दीपक ठाकुर, भूपेश साहू एवं आलोक जोशी ने निर्वाचन के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया। 

इस दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेन्द्र कौशिक, सहायक परियोजना अधिकारी विजय साहू, जिला अंकेक्षक अनिल साव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट