राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी। रायल किड्स कॉन्वेंट स्कूल लालबाग में 23 फरवरी को एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस गोष्ठी में देश दीपक और पूर्व कुलपति नरेंद्र दीक्षित ने अपना उद्बोधन दिया। स्वागत भाषण वरिष्ठ शिक्षाविद अभिषेक खंडेलवाल ने दिया। राकेश सिंह ठाकुर ने बताया कि बहुत जल्द पाक अधिकृत कश्मीर भारत देश की सीमाओं में होगा।
इस गोष्ठी का विषय पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर की मुक्ति हेतु भारतीय संसद द्वारा पारित सर्वसम्मत संकल्प की स्मृति पर आधारित था। 22 जनवरी 1994 को भारत देश की संसद में सर्वसम्मति से संकल्प लिया गया था।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच राजनांदगांव के जिला संयोजक राजकुमार शर्मा, स्वदेशी मेला परिवार राजनांदगांव और कार्यक्रम अध्यक्ष व समाजसेवक अशोक चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने देश दीपक और पूर्व कुलपति नरेंद्र दीक्षित के उद्बोधन को बहुत पसंद किया और उनके विचारों से प्रेरित हुए। इस अवसर पर अकादमिक निदेशक अभिषेक खंडेलवाल, आईके वैष्णव बर्सर सहित आरकेसी के शिक्षकों ने भी अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन चंदशेखर शर्मा तथा प्रोफेसर केके द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।


