राजनांदगांव

तीन दिन में मटियामोती जलाशय से पहुंचेगा पानी जलाशय से 50 एमसीएफटी छोड़ा गया पानी
26-Feb-2025 4:24 PM
तीन दिन में मटियामोती जलाशय से पहुंचेगा पानी  जलाशय से 50 एमसीएफटी छोड़ा गया पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 फरवरी। शिवनाथ नदी मोहारा एनीकट का जल स्तर कम होने के कारण रॉ वाटर प्रदाय के लिए कलेक्टर एवं प्रशासक संजय अग्रवाल के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा द्वारा कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग बालोद को मटियामोती जलाशय से नगर निगम राजनांदगांव के लिए आरक्षित पानी मेें से पानी छोडऩे पत्र लिखा गया था। जिसके परिपालन में मंगलवार को जल विभाग के अधिकारी पानी छोड़ाने मटियामोती जलाशय पहुंचे और बालोद जिले के जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता एके बघेल, उप अभियंता स्वाति देवांगन एवं नगर निगम राजनांदगांव के जल विभाग के तकनीकी  अधिकारी व स्टॉफ  की उपस्थिति में मटियामोती जलाशय से प्रथम चरण में 50 एमसीएफटी पानी को छोडऩे की कार्रवाई की गई है। उक्त पानी लगभग 3 दिनों में 40 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद मोहारा स्थित शिवनाथ एनीकट पहुंचेगा।

उल्लेखनीय है कि मटियामोती जलाशय के लगभग 600 एमसीएफटी पानी में से 350 एमसीएफटी पानी ग्रीष्म ऋतु के लिए नगर निगम राजनांदगांव को पेयजल आपूर्ति के लिए सुरक्षित रखा गया है। जिसमें से 50 एमसीएफटी पानी पहले चरण में लिया गया है। जिसके अंतर्गत मंगलवार को 150 क्यूसेक (घनफीट प्रति सेकंड) की दर से मटियामोती से पानी छोड़ा गया। पानी पहुंचते तक निगम प्रशासन के जल विभाग के अमले द्वारा पानी की सुरक्षा के लिए रूट मार्ग पर मानीटरिंग की जाएगी। इस अवसर पर उप अभियंता अनुप पाण्डे व युवराज कोमरे, जल प्रभारी लिपिक तुषार शुक्ला सहित मटियामोती जलाशय एवं जल विभाग का अमला उपस्थित था।


अन्य पोस्ट