राजनांदगांव
पलाश के फूलों से महिलाएं खेलेंगी होली
26-Feb-2025 4:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 26 फरवरी। मां बम्लेश्वरी स्वयं सहायता समुह से जुड़ी हरियाली बहिनी पलाश के फूलों से होली खेलेंगी। अभियान प्रमुख शिव देवांगन ने बताया कि गांव-गांव में बैठक लेकर पलाश के फूलों को एकत्रित करने प्रेरित की जा रही है। ग्राम चिखलाकसा में फूलों को एकत्रित करने की शुरूआत की गई है। लगभग 100 गांव में चलने वाली अभियान में 5000 के आसपास महिलाएं फूलों का रंग-गुलाल से होली खेलेंगे। रंग-गुलाल बनाने 2 मार्च को प्रशिक्षण की तिथि तय की गई है, ताकि 14 मार्च को होने वाली होली में अधिक से अधिक व्यवसाय करने का समय मिल सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


