राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 फरवरी। श्री गणेश हनुमान मंदिर मोनी बाबा आश्रम के अध्यक्ष अशोक चौधरी और महंत त्यागी बाबा ने बताया कि इस बार जानकी नवमी बैशाख शुक्ल पक्ष नवमी कल 21 फरवरी को जयंती के रूप में मनाया जाएगा। जयंती अवसर पर दोपहर 12 बजे शुभ मुहूर्त पर कार्यक्रम शुरू होंगे।
कल शुक्रवार को मिथिला धाम मंदिर में जानकीजी का विशेष श्रृंगार कर उनकी स्तुति विद्वान पंडितों के द्वारा पंडित आदित्य झा की अगुवाई में किया जाएगा। ज्ञात हो कि नि:संतान दंपत्ति और जिन कन्याओं का विवाह में विलंब हो रहा है, वह जानकी जयंती अवसर पर उपवास रखकर पूजा-अर्चना करने से उन्हें मनोवांछित फल प्राप्त होता है। जानकी का जन्म विशेष प्रयोजन के लिए हुआ था, इसलिए उनकी पूजा-अर्चना करने से अत्यंत लाभ प्राप्त होता है। महिलाओं को सीताजी आचरण को अपनाने की सीख बुजुर्ग माताएं, सासू मां हमेशा देती है। राजनांदगांव में श्री मिथिलाधाम मंदिर सीताजी का मायका के रूप में है, जहां श्री रामजी दूल्हा रूप में विराजमान है।


