राजनांदगांव

त्रिपुरा महाविद्या धर्मार्थ सेवा समिति ने मधुसूदन को महापौर दी बधाई
19-Feb-2025 3:38 PM
त्रिपुरा महाविद्या धर्मार्थ सेवा समिति ने मधुसूदन को महापौर दी बधाई

राजनांदगांव, 19 फरवरी। त्रिपुरा महाविद्या धर्मार्थ सेवा समिति के सदस्यों ने मधुसूदन यादव से मुलाकात कर गुलदस्ता एवं भगवत गीता देते महापौर बनने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान  समिति अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार साहू, संयुक्त सचिव नंदलाल वाघेला, कार्यकारिणी सदस्य प्रहलाद रूचंदानी, राजीव यादव  समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट