राजनांदगांव

दूसरे चरण का त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव कल
19-Feb-2025 3:36 PM
दूसरे चरण का त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव कल

मोहला-मानपुर जिले में निर्वाचन दल रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 फरवरी।
मोहला-मानपुर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत के कल 20 फरवरी को दूसरे चरण के मतदान के लिए नियुक्त मतदान दलों को  19 फरवरी को रवाना किया गया। शासकीय लाल श्यामशाह महाविद्यालय से मतदान दलों को निर्धारित मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया। कलेक्टर ने मतदान दलों को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने निर्देशित किया। 

मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति एवं एसपी यशपाल सिंह ने पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जनपद पंचायत मोहला के ग्राम पंचायतों में निर्वाचन कार्य को संपन्न करने नियुक्त मतदान दलों को निर्धारित मतदान केंद्र के लिए शुभकामनाएं देते रवाना किया। शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय से मतदान दलों को निर्धारित मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया। मतदान दलों को कलेक्टर ने शुभकामनाएं देते निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न करने निर्देशित किया।

कलेक्टर प्रजापति ने मतदान दलों को शुभकामनाएं देते कहा कि निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी संपन्न कराएं। उन्होंने सजगता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने और महती योगदान देने कहा। एसपी यशपाल सिंह ने संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए नियुक्त मतदान दलों को सजग रहने और बिना किसी भय के मतदान कार्य को संपादित करने कहा। उन्होंने मतदान दलों को दायित्व निर्वहन में पूरी तरह से गंभीरता के साथ दायित्व पालन करने कहा। सभी मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान के दौरान किए जाने वाले दायित्वों के लिए तैयार है। मतदान दल मतदान कार्य को व्यवस्थित और सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए तैयार हैं।


अन्य पोस्ट