राजनांदगांव

ऊटों का दल
19-Feb-2025 1:58 PM
ऊटों का दल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 19 फरवरी।
मरूस्थलीय जहाज माने जाने वाले ऊटों का दल इन दिनों शहर के आसपास नजर आ रहा है। ऊंटों को लेकर राजस्थान के अप्रवासी चरवाहों का अगले कुछ महीनों तक डेरा रहेगा। ऊंटों की देखभाल के साथ-साथ अप्रवासी चरवाहे अपने जीवनयापन के लिए मैदानी इलाकों में खानाबदोशी जीवन जीते हैं।

 


अन्य पोस्ट