राजनांदगांव

8 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार
26-Dec-2024 3:21 PM
8 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

पूर्व में एक आरोपी भेजा जा चुका है जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर।
आबकारी एक्ट के मामले में 8 माह से फरार आरोपी को सायबर सेल एवं पुलिस चौकी सुकुलदैहान ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 

मिली जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल 2024 को पुलिस चौकी सुकुलदैहान को सूचना मिली की राजू सिन्हा नामक व्यक्ति अपने किराना दुकान के सामने खेत में भारी मात्रा में अवैध शराब रखने की सूचना पर रेड कार्रवाई के दौरान आरोपी राजू सिन्हा 41 वर्ष निवासी ग्राम बखत रेंगाकठेरा के पास से 140 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 12600 रुपए एवं 50 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब कीमती 19100 रुपए जब्त किया गया। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त शराब राजेश झा उर्फ राजू महाराज 55 साल निवासी ग्राम पेंड्री का होना बताया गया। इस पर पुलिस चौकी सुकुलदैहान के धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी राजू सिन्हा को 20 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। प्रकरण में फरार आरोपी के विरूद्ध पुलिस चौकी सुकुलदैहान एवं सायबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर फरार आरोपी की पतासाजी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी राजेश झा अपने निवास ग्राम पेंड्री में आया हुआ है। 

सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा आरोपी के निवास स्थान पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर चौकी लाया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को 24 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट