राजनांदगांव

तुलसी पूजन दिवस मनाया गया
26-Dec-2024 3:18 PM
तुलसी पूजन दिवस मनाया गया

राजनांदगांव, 26 दिसंबर। 25 दिसंबर यानी तुलसी पूजन दिवस एक विश्वव्यापी पर्व बन गया है। भारतीय संस्कृति में तुलसी की महिमा बताई गई है, उन्ही महिमा को जन-जन तक पहुंचाने पूज्य संतश्री आशारामजी बापू द्वारा विभिन्न आयोजन किया जाता है। बापूजी के द्वारा 2014 से शुरुआत हुई तुलसी पूजन दिवस आज भारत ही नहीं अपितु विदेशों में भी 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मना रहे हैं।

तुलसी पूजन दिवस पर 25 दिसंबर को श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा भर्रेगांव में ब?े ही भव्यता के साथ किया गया साथ ही बच्चों के आध्यात्मिक व लौकिक विकास के लिए विद्यार्थी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ो बच्चों ने सफलता पाने की कुंजी, स्वस्थ्य रहने की कला तथा परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के प्रयोग सिखाए गए। कार्यक्रम में तुलसी माता को स्वच्छ स्थान पर विराजमान कर जल चढ़ाकर उनको तिलक लगाकर दीपक व कपूर से आरती उतारी जाती है तथा अच्छे स्वास्थ्य व पूरे देश में सुख-शांति बनी रहे ऐसा संकल्प करते सात परिक्रमा किया गया। 

बाल संस्कार केन्द्र के बच्चों ने नृत्य के माध्यम से तुलसी पूजन से संबंधित अपनी प्रस्तुति दी। 
कार्यक्रम में सरपंच सुलेखा चंद्राकर, भलभद्र चंद्राकर, जीवन केसरिया, भरत लाल चंद्राकर, रामाधार साहू, केजुराम सिन्हा, मदन लाल चंद्राकर, मंदाकनी दुबे के साथ ग्राम के प्रमुखजन उपस्थित होकर तुलसी माता का पूजन कर तुलसी पूजन दिवस मनाया। 
 


अन्य पोस्ट