राजनांदगांव

भ्रष्टाचार मामले में रमन मौन क्यों - ओस्तवाल
22-Dec-2024 4:04 PM
भ्रष्टाचार मामले में रमन मौन  क्यों - ओस्तवाल

राजनांदगांव, 22 दिसंबर। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने जारी बयान में सवाल उठाते कहा कि राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह के क्षेत्र में भ्रष्टाचार के मामले जो दब रहे हैं, उसमें डॉ. सिंह क्यों मौन है। पूर्व पार्षद श्री ओस्तवाल ने विधायक डॉ. सिंह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि डबल इंजन की सरकार में जिस तरह डॉ. सिंह के विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के मामले को दबाने जिस तरह से आला अधिकारी बेखौफ होकर सरकार को आंख दिखा रहे हैं, इससे भाजपा की कलाई विधानसभा क्षेत्र में स्पष्ट रूप से खुलती नजर आ रही है। 


अन्य पोस्ट