राजनांदगांव

सोमनी में उत्साह से मना घासीदास की जयंती
22-Dec-2024 4:03 PM
सोमनी में उत्साह से मना घासीदास की जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 दिसंबर।
संत शिरोमणि गुरु घासीदास की 268वीं जन्म जयंती पर सतनामी समाज द्वारा ग्राम सोमानी में रैली सहित स्थानीय मिनी माता बाजार चौक पर बैंड बाजे झांकी पंथी नृत्य इत्यादि के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभिमन्यु उदय मिश्रा बतौर अतिथि शामिल हुए। इस दौरान समाज के युवा अध्यक्ष कृष्णराज देशलहरे द्वारा उनका माला पहना कर स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर अभिमन्यु मिश्रा ने कहा कि हम सबके लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि ऐसे महापुरुष ने छत्तीसगढ़ की धरती पर जन्म लिया, किन्तु आज उसी गिरौधपुरीधाम में जो निंदनीय कृत्य हुआ, उसकी हम सभी कड़ी निंदा करते हैं, किन्तु आज तक किसने किया वो पता नहीं चला और दूसरी तकलीफ देय बात यह है कि आज तक सतनामी समाज के युवकों तथा कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को बिना किसी सबूत जेल में रखा गया है। आज इस पर्व पर इस मंच से उन सभी की रिहाई की हम मांग की। इसके तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा कलाओं का सम्मान किया गया। साथ ही आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में नीरज कन्नौजे, टिंकू साहू, ओंकार खंडेलवाल, मधुकर बंजारे, दादूलाल जोशी, पूनूराम देशलहरे, ललित कुमरे, कृष्णराज देशलहरे, नरोत्तम बंजारे, भीखम मार्कण्डेय, लोकेश खंडे, गजेन्द्र बंजारे, बलराम बंजारे, रमेश बंजारे, निखिल बंजारे, गेंदलाल खिलाड़ी, ऋषि कुर्रे, रवि देशलहरे, दीपेश देशलहरे, दीपक देशलहरे आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट