राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 दिसंबर। प्रदेश भाजयुमो के आह्वान पर शुक्रवार को शाम 5 बजे स्थानीय महावीर चौक में कांग्रेस पार्टी का पुतला जिला युवा मोर्चा द्वारा जलाया गया। इस दौरान राहुल गांधी मुर्दाबाद व कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद के जमकर नारे लगे। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के संसद में गृहमंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोडक़र बयान का फर्जी वीडियो बनाकर कांग्रेस ने बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान किया है, बल्कि देश की जनता को दिग्भ्रमित करने का कुत्सित प्रयास भी किया है।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि कांग्रेस द्वारा देश के गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब अंबेडकर एवं संविधान पर दिए गए बयान पर फर्जी वीडियो बनाकर भाजपा की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस के इस गिरे हुए चरित्र व घटिया हरकत को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विरोध स्वरूप कांग्रेस एवं राहुल गांधी का पुतला दहन किया है।
मोनू ने कहा कि अमित शाह ने सदन में यह बताया कि कांग्रेस ने संविधान और बाबा साहब के विषय मे क्या किया, वो इसका उदाहरण दे रहे थे, लेकिन कांग्रेस के लोगों ने वीडियो से छेड़छाड़ कर ना सिर्फ बाबा साहब का, बल्कि पूरे देश की जनता का अपमान किया है।
पुतला दहन के दौरान जिला पंचायत सदस्य अशोक देवांगन, मंडल महामंत्री गोलू गुप्ता, मंत्री हेटक भोजनी, अरुण साहू, पिंटू वर्मा, सज्जन सिंह ठाकुर, वरुण पाण्डेय, उज्जवल कसेर, ज्ञानेश गुप्ता, अंकित गारेवाल, सुमित आजमानी, आशुतोष सिंह, आशीष जैन, आदित्य पराते, साकेत वैष्णव, नितेश नायक, विजेंद्र आर्या, सुवितेश श्रीवास्तव, आशु कसेर, टाकेश्वर सिंह, अमितेश झानु, मनोज साहू, सौरभ सिंह, पंकज सोनी, मनीष यादव, कुशाल यादव, अंकित देवांगन, अरुण नेताम, सहित भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।