राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 दिसंबर। दो ईनामी माओवादियों ने गढ़चिरौली पुलिस और सीआरपीएफ बलों के सामने आत्मसमर्पण किया। दोनों में से एक पिछले 30 साल से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से शामिल था। सरकार ने कुल 8 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया था।
मिली जानकारी के अनुसार 2005 से सरकार द्वारा घोषित आत्मसर्पण योजना के कारण और हिंसा की जिंदगी से तंग आकर अब तक वरिष्ठ माओवादियों समेत कई माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसर्पण कर दिया है। वहीं पुलिस बल द्वारा आत्मसर्पण करने वाले माओवादियों के पुनर्वास के चलते अब तक कुल 680 माओवादियों ने गढ़चिरौली पुलिस बल के सामने आत्मसमर्पण किया है।
20 दिसंबर को रामसु दुर्गु पोयाम उर्फ नरसिंह (एसीएम) 55 वर्ष निवासी गैडनेली धनेरा गढ़चिरौली और रमेश शाम कुंजम उर्फ गोविंद उर्फ रोहित (दलम सदस्य) 25 वर्ष निवासी वेदमेट्टा नारायणपुर ने गढ़चिरौली पुलिस बल और सीआरपीएफ के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।