राजनांदगांव

कॉलेज के विद्यार्थियों को श्रीवास्तव ने दिया प्रशिक्षण
21-Dec-2024 2:11 PM
कॉलेज के विद्यार्थियों को  श्रीवास्तव ने दिया प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 दिसंबर।
मनोवैज्ञानिक उत्पीडऩ विषय पर स्थानीय कॉन्फ्लुएन्स कॉलेज में बैचलर ऑफ एजुकेशन के छात्र-छात्राओं को छग राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शरद श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य रचना पाण्डे उपस्थित थी।

स्थानीय कॉन्फ्लुएन्स कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए मनोवैज्ञानिक उत्पीडऩ जैसे संवेदनशील विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शरद श्रीवास्तव द्वारा मानसिक उत्पीडऩ की परिभाषा, मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव, मानसिक उत्पीडऩ के पहलू एवं निवारण के उपाय पर विस्तार से चर्चा की गई। 

प्रशिक्षण सत्र को रोचक और मनोरंजक बनाने हेतु विभिन्न खेल, कहानी और गतिविधियों को जोड़ा गया। प्रशिक्षण के दौरान मानसिक उत्पीडऩ के प्रकार, कारण, प्रभाव सहित व्यक्तिगत संबंधों में मानसिक उत्पीडऩ जैसे पहलुओं पर प्रतिभागियों की समझ विकसित की गई। प्रशिक्षक श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को कानूनी दृष्टिकोण से जोड़ते सुरक्षा के नियम जैसे कार्य स्थल सुरक्षा कानून, घरेलू हिंसा कानून, मानसिक स्वास्थ्य कानून सहित विभिन्न कानूनी अधिकारो की जानकारी दी। सत्र के दौरान जागरूकता अभियान, नीतियों का विकास, शिक्षा और प्रशिक्षण सहित मानसिक उत्पीडऩ को रोकने विभिन्न उपाय बताए गए।

प्रशिक्षण के अंत में मानसिक समर्थन सेवाएं जैसे काउंसलिग, समूह समर्थन, हाट लाइन सेवाएं एवं ऑनलाइन सहायता पर प्रकाश डाला गया। उक्त प्रशिक्षण में प्रीति इंदौरकर, विजय मानिकपुरी, देविका देवांगन, दिव्या श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट