राजनांदगांव

राज्य स्तर पर राजनांदगांव का सम्मान
16-Dec-2024 2:16 PM
राज्य स्तर पर  राजनांदगांव का सम्मान

राजनांदगांव, 16 दिसंबर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा मोबाइल अकादमी कोर्स का संचालन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मोबाइल अकादमी कोर्स के तहत राजनांदगांव जिले को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।  कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजनांदगांव द्वारा शत-प्रतिशत मोबाइल अकादमी कोर्स पूर्ण करने पर सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि जिले में सभी के सामूहिक प्रयास से यह सफलता मिली है। 

जिले की ओर से नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जंघेल, जिला प्रबंधक डाटा अखिलेश कुमार चोपड़ा, जिला डाटा सहायक प्रीति सिंह एवं सचिवालय सहायक रवि मेश्राम ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्राप्त किया गया।
 


अन्य पोस्ट