राजनांदगांव

राजनांदगांव, 15 दिसंबर। शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखंडों में स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तदान शिविर, मितानिन सम्मेलन, आयुष्मान वयवंदन कार्ड एवं निक्षय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक को स्थानीय विभागीय समन्वय करते अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने नागरिकों से अधिक से अधिक आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ लेने की अपील की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने बताया कि 14 दिसंबर को छुरिया विकासखंड में शिविर का आयोजन किया गया। इसी तरह 16 को डोंगरगांव विकासखंड, 17 को डोंगरगढ़ एवं 20 दिसम्बर को घुमका में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शविर में मधुमेह (शुगर), उच्च रक्तचाप बीपी (स्ट्रोक), कैंसर, क्रोनिक किडनी डिसीस एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच की जा रही है। शिविर में विशेष रूप से नशा मुक्ति की काउंसिलिंग, मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का भी स्क्रीनिंग किया जा रहा। रक्तदान शिविर, आयुष्मान वयवंदन कार्ड निर्माण, निक्षय मित्र बनाये जाने एवं मितानिन सम्मेलन का भी आयोजन हो रहा है।