राजनांदगांव

राजनांदगांव, 15 दिसंबर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना शासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधा बीमा जो कि एपीएल और बीपीएल दोनों के लिए एवं 70 वर्ष के ऊपर के बुर्जुगों के लिए विशेष सुविधा का लाभ लेने आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। इसके अंतर्गत राज्य के पंजीकृत चिकित्सालय में कई बीमारीयो का इलाज एपीएल के लिए 50 हजार तक एवं बीपीएल के लिए 5 लाख तक तथा सभी बुजुर्गों के लिए 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा सुविधा प्रदान की गई है।
प्रशासन की पहल पर नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते सेवाभावी संस्था उदयाचल नें शहर के मध्य स्थित उदयाचल नेत्र चिकित्सालय में यह सुविधा प्रदान की है। 16 दिसंबर से प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाने की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी। चिकित्सा प्रभारी पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना ने जिले के आम नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग इसका लाभ लें।