राजनांदगांव

राजनांदगांव, 15 दिसंबर। वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत के वीर जवानों की विजय गाथा की स्मरण का दिवस विजय दिवस 16 दिसंबर को मनाया जाएगा। रिटायर्ड मेजर सूबेदार राजेश शर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा इस वर्ष भी सुबह 10 बजे गौरव स्थल जीई रोड़ में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलन किया जाएगा। पूर्व सैनिक व राष्ट्र सेवक तथा प्रमुख सामाजिक संगठन के लोग इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। साथ ही दोपहर 01 बजे ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विजय दिवस मनाया जाएगा।
उक्त आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि आरकेएस भारद्वाज, श्याम राव खटोले, कमलकांत दत्त, भगवान सिंह व अध्यक्षता हेमा देशमुख करेंगी। विशेष अतिथि मधुसूदन यादव, गीता साहू, खूबचंद पारख, रमेश पटेल, नीलू शर्मा, कमल सिंह राजपूत, कुलबीर सिंह छाबड़ा, जितेन्द्र मुदलियार, सचिन अग्रहरि, अंजुम अल्वी, विरेन्द्र चौहान, नंदकिशोर खंडेलवाल, राजा माखीजा सहित अन्य लोग शामिल होंगे।