राजनांदगांव

राजनांदगांव, 15 दिसंबर। वार्षिक खेलकूद स्पर्धा में बच्चों ने जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में जलेबी का रस का स्वाद लिया। इंग्लिश मीडियम स्कूल अंबागढ़ चौकी चिल्हाटी रोड में प्री-प्राइमरी के बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जलेबी दौड़ स्पर्धा में जहां जीतने का जज्बा दिखाई पड़ा। वहीं बच्चों ने जलेबी को मुंह में भरकर उसके रस का भरपूर आनंद लिया । इसके साथ ही रंगीन बॉल को गिलास में डालने की प्रतियोगिता ने भी काफी रोमांच पैदा किया। शाला प्राचार्य डॉ. एसके मिश्रा की उपस्थिति में अकाउंटेंट जावेद अहमद, शिक्षिका मिस्बा सानिया एवं खिलेश्वरी वर्मा के साथ बच्चों की देखभाल करने वाली दुर्गेश्वरी, अजय पांडे एवं सोमनाथ ने भी खेलों के दौरान अपनी भूमिका का निर्वहन किया। जलेबी दौड़ नर्सरी में प्रथम देवांश सलामे, द्वितीय अंकुश माहेश्वरी, रंगीन बॉल स्पर्धा में प्रथम देवव्रत पाल, अयान माहेश्वरी एवं मन्नत वासनिक,ए द्वितीय अंकुश माहेश्वरी एवं अनाया माहेश्वरी ने स्थान प्राप्त किया।