राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर। जनशताब्दी एक्सप्रेस में पथराव करने के आरोप में आरपीएफ ने दो नाबालिगों के खिलाफ कार्रवाई की है। रेल्वे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की। दोनों आरोपी नाबालिग है। सीआरपीएफ रेल अधिनियम 153 धारा के तहत कार्रवाई की।
मिली जानकारी के मुताबिक 12 दिसंबर को अपरान्ह 4.30 बजे के लगभग जनशताब्दी एक्सप्रेस (12070) के एसी कोच नं. सी/3 में गौरीनगर रेल्वे फाटक से कुछ दूर आगे पत्थरबाजी की खबर आरपीएफ के नागपुर कंट्रोल रूम को जानकारी मिली। ट्रेन के कोच नं. सी/3 के चेयर नंबर 14, 15, 17, 18 की कांच की खिडक़ी पर पत्थर फेंके गए। जिससे कांच चटक गया। इस सूचना पर रेल्वे की स्थानीय प्रभारी तरूणा साहू, एन.जयाप्रकाश सहायक सुरक्षा आयुक्त को जानकारी देकर प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रायकवाड़ आरक्षक प्रमोद यादव के साथ की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
वहां दो छोटे लडक़े खेलते हुए मिले। जिनसे पूछताछ की गई। नाम-पता में यह जानकारी सामने आई कि दोनों दोस्त हैं। रेल्वे पटरी के किनारे ईमली तोडऩे दोनों पत्थर फेंक रहे थे। इसी दौरान दोनों ने ट्रेन को आते देखकर एसी डिब्बे में पत्थरबाजी शुरू कर दी। दोनों ने ट्रेन के डिब्बे पर पत्थर फेंका। जिससे कांच क्षतिग्रस्त हुआ।
बच्चों ने पत्थर फेंकने की घटना को लेकर गंभीर चोंट पहुंचने और रेल्वे को नुकसान होने के अनुमान से अनभिज्ञता जाहिर की। आरपीएफ ने नाबालिग बच्चों के परिजनों को कानून सम्मत कार्रवाई करने की जानकारी दी।