राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 दिसंबर। सुकुलदैहान पुलिस चौकी के अंतर्गत एक ढ़ाबा के पास मात्रा से अधिक शराब रखकर बिक्री करने शराब रखने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 पौवा देशी शराब जब्त किया। आरोपी को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 13 दिसंबर को सुकुलदैहान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बम्हनीटोला संगवारी ढाबा के सामने एक व्यक्ति मात्रा से अधिक शराब बिक्री के लिए रखा है। सूचना पर रेड कार्रवाई कर आरोपी मनोहर देवांगन के पास से 15 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1350 रुपए को जब्त कर गिरफ्तार किया।
जुर्म जमानतीय होने तथा आरोपी द्वारा जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।