राजनांदगांव

दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों को किया चिन्हांकित, एसपी ने ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बढ़ते सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम और सडक़ सुरक्षा विषयों को लेकर एसपी मोहित गर्ग ने शनिवार को थाना प्रभारियों व संबंधितों से चर्चा की। साथ ही सडक़ हादसों के स्थानों को चिन्हित कर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में रम्बलर ब्रेकर, हाई मास्क लाईट, रोड चौड़ीकरण हेतु संबंधित विभाग एनएचएआईए पीडब्ल्यूडी एवं पेड़ो की कटाई हेतु वन विभाग को पत्राचार करने की बात कही। इसके अलावा यातायात पुलिस एवं सभी थाना प्रभारियों को तेज रफ्तार वाहन चालकों, बिना हेलमेट, ओवर स्पीड वाहन चालको शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले एवं नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने आदि मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में बढ़ते सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सडक़ सुरक्षा संबंधी विषयों पर गहन चर्चा की गई। बैठक में जिले के शहर एवं ग्रामीण थानों के थाना प्रभारीगण उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि शहर के राज इम्पीरियल चौक में भारी वाहनों के आवागमन से बढ़ते सडक़ दुर्घटनाओं को देखते रम्बलर ब्रेकर निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है।भदौरिया चौक के आगे डॉमिनस पिज्जा के पास सर्विस रोड मुख्य मार्ग से मिलती है एवं नेशनल हाईवे ढलान होने से वाहनों की गति अधिक होती। जिससे सडक़ दुर्घटनाएं अधिक होती है। मुख्य मार्ग में जुडऩे से पहले सर्विस रोड में स्पीड ब्रेकर बनाया जाना आवश्यक है। आशा नगर मोड़ जीवन आवास कॉलोनी के पास ब्रेकर एवं रात्रि के समय हाई मास्क लाईट की आवश्यकता है। रामदरबार चौक से पहले नेशनल हाईवे ढलान होने से वाहनों की गति अधिक होती है, जहॉ गति नियंत्रण हेतु रम्बलर ब्रेकर दुरस्त किया जाना है।
सोमनी थाना क्षेत्रांतर्गत ब्लीज होटल में रांग साईड आने वाले वाहनों के कारण सडक़ दुर्घटनाएं घटित हो रही है, जहॉ रोकथाम हेतु रांग साईड नहीं चलने हेतु साईन बोर्ड लगाकर जागरूक किया जा सकता है। साथ ही रांग साईड चलने वाले वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई किया जा सकता है। अंजोरा बायपास के पास दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन नेशनल हाईवे में प्रीति ढाबा के पास जुड़ते है, जहां अधिक सडक़ दुर्घटनाएं घटित होती है। उक्त स्थान में मार्ग चौड़ीकरण एवं ट्रैफिक सिग्नल लगाकर रोड एक्सीडेंट को कम किया जा सकता है।
टेडेसरा चौक के पास हाई मास्क लाईट लाईट की आवश्यकता है। नेशनल हाईवे में संचालित होटल/ढाबा संचालकों को ढाबा के सामने हाईवे में वाहन खड़ा नही करने पत्राचार किया गया। चिचोला में नेशनल हाईवे में रात्रि के समय वाहन बिना इंडिकेटर जलाये वाहन खड़ी करते है। जिससे अधिक सडक़ दुर्घटनाएं घटित हो रही है। चिचोला झूरानदी के पास अंधा मोड़ होने एक्सीडेंट की घटनाएं अधिक होती है, जहॉ जिगजैग स्टॉपर, स्पीड ब्रेकर बनाकर रोड एक्सीडेंट पर कमी लाई जा सकती है। नेशनल हाईवे में कोलिहापुरी के पास रोड में खड़ी वाहनों को हटाया जाना आवश्यक है।
लालूटोला चौक के पास हाई मास्क लाईट, ब्रेकर की आवश्यकता है। फरहद चौक में शहर से बाहर एवं डोंगरगांव की ओर से आने वाले वाहन तेजी से आते है, जहां फरहद चौक के पास स्पीड ब्रेकर, हाई मास्क लाईट एवं ट्रैफिक सिग्नल लगाना आवश्यक है।
बालोद जाने वाले मार्ग हल्दी मोड़ नदी के पास अंधा मोड़ होने से सडक़ दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, जहां मोड़ के दोनो तरफ स्पीड ब्रेकर एवं हाई मास्क लाईट की आवश्यकता है। सुरगी चौकी क्षेत्र में कमरतरा मोड़ एवं सिघोला चौक में स्पीड ब्रेकर बनाना आवश्यक है। हल्दी कुम्हालोरी मार्ग में पेड़ कटाई करवाना आवश्यक है। इसी प्रकार डोंगरगांव जाने वाले राजकीय राजमार्ग में जंगलपुर अन्नपूर्णा राईस मिल के पास टू-लेन से सिंगल लेन होने एवं मार्ग सकरा होने से अधिक सडक़ दुर्घटनाएं घटित हो रही है। उपरोक्त सभी दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में रम्बलर ब्रेकर, हाई मास्क लाईट, रोड चौड़ीकरण हेतु संबंधित विभाग एनएचएआईए पीडब्ल्यूडी एवं पेड़ो की कटाई हेतु वन विभाग को पत्राचार किया गया। साथ ही यातायात पुलिस एवं सभी थाना प्रभारियों को तेज रफ्तार वाहन चालकों, बिना हेलमेट, ओवर स्पीड वाहन चालको शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले एवं नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने आदि मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।