राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 नवंबर। शहर के रेवाडीह वार्ड नं. 22 के मिलन चौक के मोहल्लेवासियों ने मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर से पट्टा दिलाने की मांग रखी। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्रशासन ने नए नियम लागू कर दिए हैं। ऐसे में इस योजना का लाभ लेने और पक्के मकान का सपना संजोये मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर से गुहार लगाते पट्टा दिलाने की मांग की।
रेवाडीह वार्ड नं. 22 के मिलन चौक आबादी पारा के लोगों ने मंगलवार को जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से मांग करते कहा कि मोहल्लेवासियों के पास आवासीय मकान पट्टा नहीं मिलने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आवासीय पट्टा के लिए अनेक बार आवेदन और आग्रह किया गया, परन्तु आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की प्रक्रिया नहीं दिया गया है। ऐसे में मोहल्लेवासियों का पक्का मकान बनाने का सपना और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। इस दौरान उर्मिला निषाद समेत मोहल्ले की अन्य महिलाएं शामिल थी।