राजनांदगांव

रॉयल किड्स कॉन्वेंट में एनुअल स्पोट्र्स का शानदार आयोजन
26-Nov-2024 2:03 PM
रॉयल किड्स कॉन्वेंट में एनुअल स्पोट्र्स का शानदार आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 नवंबर।
रॉयल किड्स कान्वेंट में 22 नवंबर को आयोजित एनुअल स्पोट्र्स का समापन एक बड़ी सफलता थी। इस अवसर पर  मुख्य अतिथि के रूप में शबनम अंसारी व फिरोज अंसारी व अध्यक्षता मृणाल चौबे ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का स्वागत कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना व शाला के आशीर्वादक लाल शंकर बहादुर सिंह व संस्थापक जेबी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी स्मृति में मौन रखकर की गई। 

तत्पश्चात चारो हाउस का मार्चपास्ट व मार्शल टार्च हुआ। आयोजन में बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। अतिथियों ने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य और टीमवर्क के लिए भी महत्वपूर्ण है।

रॉयल किड्स कान्वेंट के अधिकारियों ने बताया कि यह समझ हर साल आयोजित किया जाता है और इसमें बच्चे उत्साह और जोश के साथ भाग लेते हैं। इस खेल जगत आयोजन की मुख्य कर्ताधर्ता श्रेयांश बहादुर सिंह है, जो रॉयल किड्स कान्वेंट के बच्चों की प्रतिभाओं को परखते उनका खेल जगत में सही मार्गदर्शन करते हैं और बच्चों के साथ-साथ पालकगण  भी श्रेयांश के मार्गदर्शन के साथ चलते हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष इंटर हाउस कंपटीशन में आजाद हाउस विजेता रहे, बल्कि चारों हाउस में ओवर ऑल विजेता आजाद हाउस ही रहा। 

इस अवसर पर शाला की अध्यक्ष डॉ. सविता जे बी सिंह, निदेशक संजय बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष   अशोक चौधरी, सावंत बहादुर सिंह,  जन्मेजय बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल, बरसर आईके वैष्णव, सीबीएसई प्राचार्य एकता खंडेलवाल, सीजी प्राचार्य सुषमा शुक्ला, उपप्राचार्य ममता मिश्रा, कल्चरल एक्टिविटीज इंचार्ज  अपर्णा वर्मा, एचएम सरिता सिंह एवं अन्य शिक्षकों ने बच्चों को प्रोत्साहित कर शुभकामनाएं दी।
 


अन्य पोस्ट