राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 नवंबर। मोहला मानपुर अ.चौकी पुलिस द्वारा ऑनलाईन मोबाईल के माध्यम से ठगी करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए बिहार से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 4 मोबाइल जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार, 14 अक्टूबर को प्रार्थी दिलीप कुमार(59) मोहला मानपुर अ.चौकी के द्वारा थाना में उपस्थित आकर अपने साथ में ऑनलाइन के माध्यम आरोपी द्वारा विभिन्न मोबाईल नंबरों के द्वारा 09,90,010 रूपये का ठगी होने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी मोबाईल के मोबाइल नंबरों के धारक के पता तलाश किये जाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए त्वरित रूप से एक ठीम गठित किया गया और आरोपी पता तलाश हेतु बिहार झारखड की ओर रवाना किया गया, जहां आरोपी मोबाईल धारक का पता तलाश कर थाना चंन्द्रमंडी जिला जमुई बिहार पुलिस के सहोयग से ग्राम रांगाटाड में रेड मारकर ऑनलाईन ठगी करने वाले बिपीनदास (19), संदीप कुमार दास (21) चन्द्रमंडी जिला जमुई राज्य बिहार को पकड़ गया जिनसे पूछताछ करने पर बताया गया कि आरोपीगण अपने सहयोगी रविदास के साथ मं मिलकर प्रार्थी के मोबाईल को हैक करके प्रार्थी के खाता से करीबन 09,90,010 रूपये का ऑन लाईन के माध्यम से ठगी किया गया है।
आरोपीगण एक साथ अपने अन्य सहयोगीगणों के साथ में झारखड एवं बिहार से लगे बार्डर पर सक्रिय रहकर ऑनलाईन मोबाईल के माध्यम से ठगी के अपराधो को घटित किया जाता है। आरोपीगण के सहयोगी के द्वारा फर्जी तरीके से सिम जारी कर एवं ठगी किये जाने के लिए फर्जी लिंक एप बनाकर आरोपीगण को प्रदाय किया जाता था जिसके माध्यम से आरोपीगण के द्वारा लोगों के नम्बरो पर भेजा जाता था और लिंक को खोलने पर लोगों के मोबाईल को हैक करके लोगो के मोबाईल में आने वाले बैंक से सबंधित ओटीपी को अपने मोबाईल में फारर्वड कर साईबर के अपराध को घटित किया जाता था। आरोपीगण के कब्जे से साईबर के अपराध को घटित किये जाने में उपयोग किये जाने वाले 4 मोबाईल फोन को जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।