राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 नवंबर। युगांतर पब्लिक स्कूल में युगांतर सहित नगर की स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम पर एक वर्कशाप आयोजित हुई, जिसे इन्दू आईआईटी स्कूल कोहका भिलाई की डॉयरेक्टर प्राचार्य जीएस कल्पना तथा कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर भिलाई की पीजीटी इकोनॉमिक्स जया सिंह ने संचालित किया। यह वर्कशाप नेशनल केरूकलम फ्रेम वर्क के फाउंडेशन स्टेज की जानकारी देने सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस सीबीएसई भुवनेश्वर रिजन द्वारा आयोजित की गई थी। इस वृहद आयोजन में युगांतर के अलावा नगर के स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
वर्कशाप के सत्र को कई जीवंत गतिविधियों द्वारा अच्छी तरह से प्रबंधित किया। इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहानी कथन और उद्बोधन के जरिये केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम को समझा। उन्होंने अध्ययन-अध्यापन के दौरान इनके महत्व को समझा।
जीएस कल्पना तथा जया सिंह ने कहा कि केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम से शिक्षकों के सुन्दर व्यक्तित्व का निर्माण होता है। बच्चों का मन पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित होता है। इसके द्वारा शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ाई की ओर मोडऩे की दिशा में मनवांछित सफलता प्राप्त होती है। शिक्षकों व विद्यार्थियों का आत्मविश्वास हर समय अध्ययन-अध्यापन के प्रति बना रहता है। इस तरह की रचनात्मक वर्कशाप सीबीएसई द्वारा समय-समय पर आयोजित होती रहती है। जिसका शिक्षकों के अध्ययन-अध्यापन पर अच्छा प्रभाव पड़ रहा है। शिक्षकगण इसी तरह केपेसिटी बिल्डिंग रचनात्मक प्रोग्राम के जरिये अपने स्किल्स में वृद्धि कर रहे हैं।
प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी, चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक सुशील कोठारी सहित युगांतर परिवार ने इस रचनात्मक वर्कशाप में शिक्षकों के उत्साहपूर्वक भाग लेने पर हर्ष प्रकट किया है।