राजनांदगांव

स्वीकृत निर्माण निर्धारित समय में करें यथाशीघ्र पूर्ण
21-Nov-2024 2:53 PM
स्वीकृत निर्माण निर्धारित समय में करें यथाशीघ्र पूर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 नवंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि धान खरीदी शासन का महत्वपूर्ण कार्य है। धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। कोई दिक्कत होने पर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में निरंतर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक विश्व शौचालय दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने इसके लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में तथा धान उपार्जन केन्द्रों में भी शौचालय स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हॉट बाजार में पेयजल, विद्युत, शौचालय की सुविधा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग किसानों के हित में अधिक से अधिक कार्य करें। दलहन, तिलहन, मक्का तथा गन्ना की खेती को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 17 हजार आवासों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। सभी आवास का निर्माण निर्धारित समय में यथाशीघ्र पूर्ण करें। इसके लिए स्थानीय स्तर पर समन्वय करते प्राथमिकता देते कार्य करें। उन्होंने शिक्षा विभाग को अन्य विभाग से समन्वय करते आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करते हुए 5वीं से 12वीं तक के बच्चों का आवेदन तथा दस्तावेज तैयार रखें। उन्होंने जर्जर प्राथमिक स्कूलों के मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के निर्देश दिए तथा नवीन भवन के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि किशोरी बालिकाओं में एनीमिया, बीमारी को दूर करने व्यवहार परिवर्तन के साथ ही पौष्टिक आहार देने की जरूरत है। इसके लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उक्त बातें कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।

जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने कहा कि 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक विश्व शौचालय दिवस मनाया जा रहा है। इसके लिए हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान अंतर्गत सभी शौचालयों की सफाई और रंग-रोगन किया जाना है। उन्होंने कहा कि कार्यालयों, सामुदायिक शौचालयों, व्यक्तिगत शौचालयों तथा ग्राम पंचायत के शौचालयों की साफ-सफाई, उपयोग करने परामर्श तथा प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाना है।

इस दौरान शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भी दे सकतें हंै।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट