राजनांदगांव

बालाघाट मुठभेड़ में जख्मी जवान से मिलने पहुंच मप्र डीजीपी
19-Nov-2024 1:00 PM
बालाघाट मुठभेड़ में जख्मी जवान से मिलने पहुंच मप्र डीजीपी

गोंदिया में चल रहा जवान का इलाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 नवंबर।
मध्यप्रदेश के नक्सलग्रस्त बालाघाट के रूपझर इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में जख्मी हुए जवान का हालचाल जानने के लिए मध्यप्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना सोमवार को महाराष्ट्र के गोंदिया शहर के निजी अस्पताल में पहुंचे। डीजीपी के साथ मध्यप्रदेश के एडीजी इंटेलिजेंस  योगेश देशमुख, आईजी लॉ एंड ऑर्डर अंशुमन सिंह और बालाघाट आईजी संजय कुमार भी शामिल थे।  

डीजीपी ने हॉकफोर्स के घायल जवान शिवकुमार शर्मा से  मुलाकात करते उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही चिकित्सकों को जवान के उपचार में किसी भी तरह की ढील नहीं देने के निर्देश दिए। चिकित्सकों से चर्चा कर डीजीपी ने इलाज की प्रक्रिया की जानकारी ली। साथ ही राज्य सरकार द्वारा इलाज हेतु समुचित बंदोबस्त करने की बात कही। 

डीजीपी सक्सेना ने जवान की बहादुरी पर उनका पीठ थपथपाया। डीजीपी ने बालाघाट एसपी नगेन्द्र सिंह और अन्य अफसरों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने के निर्देश दिए।
 

 


अन्य पोस्ट