राजनांदगांव

सर्व आदिवासी समाज ने मांगों व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली
18-Nov-2024 3:24 PM
सर्व आदिवासी समाज ने मांगों  व प्रशासन के खिलाफ  आक्रोश रैली निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर।
सर्व आदिवासी समाज  ने सोमवार को चिचोला हाईवे से लगे ग्राम बापूटोला में अपनी मांगों और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली।  सर्व आदिवासी समाज ने सोमवार को आदिवासी प्रतिरोध सभा एवं आदिवासी अधिकार यात्रा का शुभारंभ किया। 

बताया गया कि पंचायत एवं स्थानीय निकाय चुनाव में अनुसूचित जनजाति (आदिवासियों) का आरक्षण में विसंगति के विरोध में यात्रा निकाली गई। यह यात्रा सोमवार दोपहर को बापुटोला चिचोला से शुरू होकर जिला कार्यालय राजनांदगांव के लिए रवाना हुई। इस यात्रा में समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए, जिसमें समाज की युवतियां, महिलाएं, युवक और पुरूष बड़ी संख्या में शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट