राजनांदगांव

शराब संग युवक पकड़ाया
18-Nov-2024 3:09 PM
शराब संग युवक पकड़ाया

राजनांदगांव, 18 नवंबर। सुकुलदैहान क्षेत्र के एक बाड़ी में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 18 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। जुर्म जमानतीय होने व जमानतदार पेश करने पर उसे मुचलका पर रिहा किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 17 नवंबर को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम लिटिया सैगोन बाड़ी में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस चौकी सुकुलदैहान द्वारा स्टॉफ रवाना कर रेड कार्रवाई किया। आरोपी कैलाश ग्वाल के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शोले शराब कीमती 1620 रुपए एवं बिक्री रकम 180 रुपए को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।  जुर्म जमानतीय होने तथा आरोपी द्वारा जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 


अन्य पोस्ट