राजनांदगांव

हत्या करने का प्रयास, सहयोग करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
18-Nov-2024 3:06 PM
हत्या करने का प्रयास, सहयोग करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर।
डोंगरगांव थान क्षेत्र में आपस में विवाद होने पर हत्या करने की नियत से सर्जिकल ब्लेड से वार करने वाले एक फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि फरार आरोपी घटना को अंजाम देने में सहयोग दिया था। हत्या का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया।

इस मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने पहले से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले के अन्य फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि तीन व्यक्ति ने मिलकर हत्या करने का प्रयास किया था और पीडि़त के सिर पर गंभीर चोंट पहुंची थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 3 नवंबर को ग्राम रातापायली निवासी प्रार्थी भागवत निषाद 60 वर्ष ने डोंगरगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उनके बेटा को अनावेदकगणों द्वारा गाली-गलौज करते जान से मारने की धमकी देकर सर्जिकल ब्लेड से मार दिया था। 

रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव में धारा-296, 115(2), 351(2), 109(1), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के मुख्य आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 

मामले के फरार आरोपियों में से एक आरोपी का पतातलाश कर आरोपी दुष्यंत उर्फ छोटू यादव (23) रातापायली को 17 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।


अन्य पोस्ट